सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट भी हुआ जारी, कुल 93.12 पर्सेंट छात्र हुए

CBSE 10th Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) नें कक्षा 12वीं के बाद अब कक्षा 10वीं के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं. इस बार कुल 93. 12 पर्सेंट छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की है. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse. nic. in और cbse. gov. in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा, छात्र एक 6 अंकों की सिक्योरिटी पिन के जरिए डिजिलॉकर (DigiLocker) ऐप से अपनी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे.  

पिछले साल कुल 94. 40 पर्सेंट छात्र हुए थे पास

इसके अलावा, इस बार कक्षा 10वीं का पास पर्सेंट कोविड से पहले की अवधि से बेहतर है. इस वर्ष का पास पर्सेंट 93. 12 पर्सेंट है जो 2019 के 91. 10 पर्सेंट के पास प्रतिशत से बेहतर है. बता दें कि पिछले साल भी सीबीएसई ने एक ही दिन यानी 10वीं के नतीजे 22 जुलाई को दोपहर 2 बजे और सीबीएसई 12वीं के नतीजे सुबह करीब 9 बजे घोषित जारी किया था. आंकड़ों के अनुसार पिछले बार सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा में 92. 71 पर्सेंट छात्र पास हुए थे. जबकि सीबीएसई के 10वीं की परीक्षा में कुल 94. 40 पर्सेंट छात्र पास हुए थे.


Web Title : CBSE CLASS 10 RESULTS 2018: 93.12% STUDENTS CLEARED THE EXAM

Post Tags: